केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर एवं केड फाउंडेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित लाइवस्टोक एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत कौशल विकास हेतु किसानों का छठवा बैच का सात दिवसीय (21 से 27 दिसंबर, 2023) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिनांक 27 दिसंबर, 2023 क़ो शाम 5 बजे अविकानगर संस्थान में कॉन्फ्रेंस हॉल मे किया गया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर एवं केड फाउंडेशन उदयपुर के तत्वाधान में आठ राज्यों (राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, तेलंगना, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश एवं दिल्ली) के 45 छोटे पशुपालक किसानो का छठवा बैच क़ो व्यवसायिक भेड़- बकरी एवं खरगोश पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 से 27 दिसंबर, 2023 तक केड फाउंडेशन द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण उदयपुर मे ओर दो दिवसीय प्रशिक्षण अविकानगर मे आयोजित किया गया l समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गणेश जी. सोनावाने अध्यक्ष पशु स्वास्थ्य विभाग द्वारा करते हुई सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपके भेड़-बकरी पालन के ज्ञान वैज्ञानिक तरीके से पालन प्रबंधन को बढ़ाना है l क्यूंकि वर्तमान समय में वैज्ञानिक तरीके से ही केवल भेड़ -बकरी पालन व्यवसाय करते हुई आजीविका मे वृद्धि किया जा सकता है l इसलिए आप अपने भेड़-बकरी पालन व्यवसाय को धीरे धीरे पशुपालन उद्यमिता के रूप में विकसित अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर ओर लोगो को भी रोजगार दे सकते है l कार्यक्रम मे उपस्थित वैज्ञानिको द्वारा किसान के हर तरह के भेड़ -बकरी पालन के सवाल जवाब का उतर देते हुई भविष्य मे भी संस्थान का पूरा सहयोग का वचन दिया गया l अंत मे सभी प्रशिक्षण लेने वाले प्रगतिशील किसानो को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया l अविकानगर मे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ राजीव कुमार व डॉ अजित सिंह महला द्वारा किया गया l वस्त्र निर्माण एवं वस्त्र रसायन के विभाग के प्रभारी डॉ अजय कुमार, तकनीकी विभाग प्रभारी डॉ लीलाराम गुर्जर, केड फाउंडेशन उदयपुर के निदेशक मुकेश सुथार,डॉ अमरसिंह मीना, डॉ विनोद कदम, श्री नरेश बिश्नोई आदि द्वारा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा पूरा सहयोग कर समापन कार्यक्रम मे उपस्थित रहे l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी l